नरकटियागंज(प.च)।
नरकटियागंज अनुमंडल की लड़की आज बॉलीवुड में अपने मेहनत एवम लग्न से अपने शहर का नाम पूरे देश मे रौशन कर रही है।नोनी पाकड़ गांव अनुमंडल नरकटियागंज की ऋचा तिवारी पिता -अखिलेश्वर तिवारी, माता -सरोज तिवारी जिसकीप्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानी बाजार, नरकटियागंज में तथा
स्नातक की शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय, शांताक्रूज, मुंबई में हुई है।बचपन से ही ऋचा को कहानी लिखने का शौक तथा तथा उसका सपना बॉलीवुड में काम करने का था जिसको लेकर उसके घर वाले उसका विरोध भी किए थे।लेकिन अब वह मुंबई में सहायक निर्देशक के रूप में कार्य कर रही है। बायपास रोड फ़िल्म में सहायक निर्देशक का कार्य कर चुकी है । उनकी आने वाली फ़िल्मों में एक थी नचनिया है जिसके निर्देशक -सुजॉय मुख़र्जी तथा लीड एक्ट्रेस -अमिका शैल
एलबम सॉन्ग मोहब्बत फिर हो जाएगी की भी वे सहायक निर्देशक है जिसमे
एक्टर-अर्जुन बिजलानी एक्ट्रेस- अदा खान ,डायरेक्टर- अमन प्रजापति है।उनकी और भी बहुत सारी फिल्मे तथा एल्बम अभी आने को है। वे आगे वेब सीरीज के लिये भी कहानी लिख रही है। आज उसके परिवार के लोग तथा अनुमंडलवासी ऋचा की सफलता पर बहुत खुश है।ऋचा के सफलता पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य नागेंद्र तिवारी तथा प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार कहा कि भाई-भतीजावाद से पूर्ण बॉलीवुड में बिना किसी गॉड फादर के अपने विधालय की छात्रा ऋचा तिवारी ने अपने संघर्ष के दम पर यह मुकाम हासिल किया है आज ऋचा चम्पारण के युवक-युवतियों के लिये एक आदर्श है।हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है तथा जब भी ऋचा की हमारी जरूरत पड़ेगा तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिवार तथा सरस्वती विद्या मन्दिर परिवार सदैव उसके सहायता के लिये तत्तपर रहेगा।