मैनाटांड़ से संवाददाता पंकज कुमार
प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर मर्जदवा में सादे समारोह में प्लान इंडिया के तहत वर्ग नवीं के छात्राओं के बीच शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया। वितरित किये गये शिक्षा सामग्री का कीट वर्ग 9 में पढ़ने वाली 160 छात्राओं को सभी पुस्तकें, कॉपियां, पेन सेट साहित्य एक आकर्षक बैग दिया गया। प्लान इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश कुमार गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर छात्राओं को प्लान इंडिया के तहत शिक्षा सामग्री देकर उनकी शिक्षा को विकास में सहयोग किया जा रहा है। हम सब का प्रयास है कि छात्रायें पढ़-लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल करें। मौके पर प्रधानाध्यापक जावेद आलम, समग्र बाल विकास मित्र वेद प्रकाश शर्मा, मुखिया उमाशंकर यादव, शिक्षक मोहम्मद नजीर ,सुनील पंडित, आनंद श्रीवास्तव सहित छात्रायें मौजूद रही। शिक्षक सामग्री का कीट पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी।
छात्राओं के बीच शिक्षा सामग्री का हुआ वितरण।

You Might Also Like
पिता ने पियक्कड़ बेटा को भेजवाया जेल।
February 28, 2021
वारंटी गिरफ्तार, गया जेल।
February 28, 2021
सकरौल गांव से शादी की नियत से अपहृत युवती बरामद, अपहर्ता गया जेल।
February 28, 2021
पुलिस सप्ताह दिवस पर भेड़ कुश्ती का आयोजन।
February 28, 2021
जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट 14 लोग नामजद।
February 28, 2021