मैनाटांड़ से संवाददाता पंकज कुमार
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण नहीं करने को ले बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने मधुरी पंचायत के सचिव से जवाब तलब किया है। पंचायत सचिव को भेजे गए स्पष्टीकरण में बीडीओ ने कहा है कि मधुरी पंचायत के वार्ड नंबर 3,4 ,5 ,6,7, 12 ,13 और 14 में मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है ।उक्त सभी वार्डों में पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है ।अधोहस्ताक्षरी के द्वारा भी जांच किया गया तो पाया गया कि उक्त सभी वार्डों में लोगों को पेयजल का लाभ नहीं मिल रहा है ।ऐसे में पंचायत सचिव की लापरवाही प्रदर्शित होती है कि आपके द्वारा पेयजल योजना अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है। जिससे मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में आप दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें। साथ ही सभी वार्डों में पेयजल योजना चालू करा कर प्रमाण पत्र भी सौंपै। स्पष्टीकरण अप्राप्त होने की स्थिति में आपके विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर जिला पदाधिकारी को भेज दिया जायेगा।
Homeपश्चिमी चम्पारणमुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना का अनुश्रवण नहीं करने के ले पंचायत सचिव से जवाब तलब।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना का अनुश्रवण नहीं करने के ले पंचायत सचिव से जवाब तलब।

You Might Also Like
पिता ने पियक्कड़ बेटा को भेजवाया जेल।
February 28, 2021
वारंटी गिरफ्तार, गया जेल।
February 28, 2021
सकरौल गांव से शादी की नियत से अपहृत युवती बरामद, अपहर्ता गया जेल।
February 28, 2021
पुलिस सप्ताह दिवस पर भेड़ कुश्ती का आयोजन।
February 28, 2021
जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट 14 लोग नामजद।
February 28, 2021