मैनाटांड़ संवाददाता पंकज कुमार
स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजार से एक चौदह वर्षीय युवती का शादी की नियत से अपहरण करने का मामला प्रकाश मे आया है। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई में अपहृत नाबालिग युवती और अपहर्ता को बरामद कर लिया गया। मैनाटांड़ थाना प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि अपहृत युवती के पिता ने आवेदन देकर बताया है कि मेरी बेटी शनिवार की सुबह शौच के लिए सरेह में गई हुई थी। जो शाम तक घर नहीं लौटी। छानबीन में पता चला कि सकरौल का धर्मराज पासवान अपनी तीन भाइयों के साथ मेरी बेटी का शादी की नियत से अपहरण कर लिया है ।अपहृत युवती के पिता ने जैसे ही पुलिस को सूचना दिया कि मेरी बेटी सकरौल में है। तुरंत इनरवा पुलिस को लड़का और लड़की को बरामद करने के लिए अनुरोध किया गया। इनरवा थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए अपह्रत युवती और अपहर्ता को बरामद कर मैनाटांड़ थाना को सौंप दिया। इधर अपहृत युवती के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर मुख्य अभियुक्त धर्मराज पासवान को जेल भेज दिया है। वहीं बरामद लड़की को मेडिकल जांच और 164 बयान के लिए बेतिया भेजनी कार्रवाई की जा रही है।